Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Plan For Lok Sabha Election 2024: इन बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी BJP, सीट हुए तय

BJP Plan For Lok Sabha Election 2024: इन बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारेगी BJP, सीट हुए तय

नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP Plan For LS Election 2024) ने सारी तैयारियां कर ली हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की मानें तो बीजेपी इस बार अपने हर बड़े चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने वाली है. माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा के लगभग […]

BJP Plan For LS Election
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2023 22:25:25 IST

नई दिल्ली: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP Plan For LS Election 2024) ने सारी तैयारियां कर ली हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की मानें तो बीजेपी इस बार अपने हर बड़े चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने वाली है. माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा के लगभग 15-20 सांसदों को मैदान में उतार सकती है. इसके लिए पार्टी ने अपने सभी सांसदों को पहले ही लोकसभा की सीट बता दी है और सांसदों ने उनपर काम भी शुरु कर दिया है.

ये चेहरे होंगे मैदान में

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,डॉ अनिल जैन, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी जैसे नामचीन चेहरों को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. बीजेपी (BJP Plan For LS Election 2024) ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ये प्रयोग कर चुकी है, जो सफल भी रही. इसी को देखते हुए वह लोकसभा में भी बड़े चेहरों पर दाव लगाने की तैयारी में है.

यहां से लड़ सकते हैं चुनाव-

धर्मेंद्र प्रधान-संभलपुर, ओडिशा
पीयूष गोयल-मुंबई साउथ या मेरठ
भूपेंद्र यादव-अलवर, राजस्थान
अरूण सिंह-मथुरा, गाजियाबाद
हरदीप सिंह पुरी-अमृतसर
डॉ अनिल जैन-फिरोजाबाद / मेरठ
बीएल वर्मा-बदायूं
सुरेंद्र सिंह नागर- फरीदाबाद
निर्मला सीतारमण- चेन्नई
जीवीएल नरसिम्हा- विजयवाड़ा या आंध्र प्रदेश
नीरज शेखर- बलिया
सुधांशु त्रिवेदी-कानपुर, रायबरेली
मनसुख भाई मंडाविया-भावनगर
राजीव चंद्रशेखर-नॉर्थ बेंगलुरु या केरल
ज्योतिरादित्य सिंधिया- गुना या ग्वालियर
एल मुरुगन- तमिलनाडु
सरोज पाण्डेय-दुर्ग, छत्तीसगढ़
वी मुरलीधरन-केरल के त्रिवेंद्रम
राकेश सिन्हा-बेगूसराय

यह भी पढ़ें: Kannauj Case: हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव की अवैध संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, टीम कर रही जांच