Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Ayodhya: शराब मुक्त होगी रामनगरी अयोध्या, शराबबंदी का आबकारी मंत्री ने किया ऐलान

Ayodhya: शराब मुक्त होगी रामनगरी अयोध्या, शराबबंदी का आबकारी मंत्री ने किया ऐलान

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में पूरी तरह से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही रामनगरी को शराब मुक्त घोषित किया जा सकता है. इसको लेकर यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है. आबकारी मंत्री की ओर से आबकारी विभाग को […]

Ayodhya liquor free
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 12:13:30 IST

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या में पूरी तरह से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही रामनगरी को शराब मुक्त घोषित किया जा सकता है. इसको लेकर यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है. आबकारी मंत्री की ओर से आबकारी विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं. शराब बिक्री पर रोक लगने के बाद यहां से दुकानें हटाई जाएंगी. आबकारी मंत्री ने कहा कि यह प्रतिबंध पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र पर लागू नहीं है, यह सिर्फ 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में लागू होगा।

आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से नितिन अग्रवाल मिलने पहुंचे थे. उन्होंने शराब मुक्त करने के लिए राम मंदिर से 84 कोस तक शराब की दुकानों को हटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं. 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को शराब मुक्त घोषित किया जा चुका है. श्रीरामनगरी में 84 कोस की परिधि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाया जाएगा।

सोने के सिंहासन पर विराजेंगे रामलला

रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रामभक्त इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मुख्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 22 जनवरी होगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के गर्भगृह में सिंघासन बनकर तैयार हो रहा है. सिंघासन को स्वर्ण जड़ित बनाने में लगातार कारीगर जुटे हुए हैं. तीन फीट ऊंचे सिंहासन को स्वर्ण जड़ित बनाए जाने के लिए तांबे का पत्तर लगाया जा रहा है. रामलला सोने के सिंहासन पर 22 जनवरी को विराजमान होंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन