Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में बेखौफ बदमाश: कंपाउंडर और महिला की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से कांपा सीवान

बिहार में बेखौफ बदमाश: कंपाउंडर और महिला की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से कांपा सीवान

पटना: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के पास सड़क किनारे एक महिला और एक पुरुष कंपाउंडर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को फेंक दिया था. रात करीब 8 बजे के आसपास पुलिस ने शव को देखा. सीवान […]

Sitapur Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 13:17:31 IST

पटना: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के पास सड़क किनारे एक महिला और एक पुरुष कंपाउंडर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को फेंक दिया था. रात करीब 8 बजे के आसपास पुलिस ने शव को देखा. सीवान के बड़हरिया थाने की पुलिस गश्ती कर रही थी तभी पुलिस की नजर दोनों के शव पर पड़ी।

गोपालगंज निवासी थे दोनों

दोनों गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना के सिपाह खास गांव निवासी थे. दोनों की पहचान जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन और शैलेश वर्मा उर्फ अनीश के रूप में हुई है. निकहत परवीन की बहन का बच्चा होने वाला था और अपनी बहन से मिलने के लिए वह सीवान आई थी. बच्चा होने के बाद सीवान में एक डॉक्टर के यहां रहने वाले अपने ही गांव के पड़ोसी कंपाउंडर शैलेश के साथ वह वापस गांव जा रही थी. इसी दौरान किसी ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी. बदमाशों ने दोनों को सीने में गोली मारी है।

पुलिस ने क्या कहा?

सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह के कार्यालय से एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि दोनों को सीने में गोली मारी गई है. बुधवार की रात करीब 8 बजे जब पुलिस गश्ती कर रही थी तभी देखा कि बाबू हाता गांव की सड़क किनारे दोनों का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने शव के साथ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन