नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई, इटावा में 209 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2024 तक की है।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये, एससी/एसटी के लिए 1416 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से कर सकेंगे।
इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों की परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
कौशल परीक्षण
इंटरव्यू (सहायक सुरक्षा अधिकारी के लिए)
दस्तावेज सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण
यह भी पढ़ें- http://Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की परेड में नहीं शामिल होगी दिल्ली की झांकी, सरकार ने लगाया आरोप