Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • School Closed: सर्दी-कोहरे के कारण नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, जानें कब तक रहेंगे बंद

School Closed: सर्दी-कोहरे के कारण नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टी, जानें कब तक रहेंगे बंद

नई दिल्लीः आगरा में शीतलहर और कोहरे के कारण से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 29 व 30 को भी सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब नए वर्ष में स्कूल खुलेंगे क्योंकि 31 दिसंबर को […]

School Closed
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 13:19:24 IST

नई दिल्लीः आगरा में शीतलहर और कोहरे के कारण से माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दो दिन का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी की तरफ से 29 व 30 को भी सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। अब नए वर्ष में स्कूल खुलेंगे क्योंकि 31 दिसंबर को रविवार है और एक जनवरी से अधिकतर स्कूलों में अवकाश शुरू हो रहे हैं।

स्कूलों में बढ़ाई गई अवकाश

कोहरे की चादर दोपहर तक नहीं हट रही है। इस कारण से बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को परेशानी हो रही थी। जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार का अवकाश का एलान किया है। बृहस्पतिवार को भी ठंड और कोहरा जारी रहा। अब जिलाधिकारी ने शुक्रवार और शनिवार का भी अवकाश का एलान किया है। इसके बाद रविवार रहेगा।

वहीं अवकाश घोषित होने के बाद भी कई स्कूल खोले जाने की शिकायत मिल रही है। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के संस्थापक मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को कई विद्यालय खुले रहे, जो जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना है। इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई दर्ज की जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि सभी बोर्ड के स्कूलों में दो दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। कोई स्कूल खुला मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- http://Twinkle Khanna Birthday: मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का 50वां जन्मदिन आज, फैमिली संग इस अंदाज में मनाया बर्थडे