जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों के नाम भी पार्टी की ओर से जारी नहीं किए गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग हुआ था. वहीं एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने से चुनाव टाल दिया गया था. भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया. 15 दिसंबर को ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी प्रेमचंद बैरवा और सीएम दीया कुमारी ने भी शपथ ली थी।
भाजपा ने राजस्थान में एक राज्यसभा सांसद समेत कुल 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा था. इसमें 3 सांसद चुनाव हार गए और 4 जीते हैं. राजस्थान में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले सांसदों में राज्यवर्धन सिंह, किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी जैसे नाम शामिल हैं. इसमें दीया कुमारी को पार्टी ने डिप्टी सीएम बना दिया है, लेकिन शेष तीनों के नाम कैबिनेट की दौड़ में नजर आ रहे हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन