Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • S Badrinath on Captaincy: विराट के आगे रोहित कुछ नहीं, बोले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ

S Badrinath on Captaincy: विराट के आगे रोहित कुछ नहीं, बोले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. राहित शर्मा की कप्तानी में टीम की इस हार के बाद टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ (S Badrinath on Captaincy) ने निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट […]

S Badrinath on Captaincy: विराट के आगे रोहित कुछ नहीं, बोले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2023 22:48:31 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. राहित शर्मा की कप्तानी में टीम की इस हार के बाद टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस बद्रीनाथ (S Badrinath on Captaincy) ने निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान रोहित की बजाय विराट कोहली को होना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली से रोहित की कोई तुलना नहीं है.

बद्रीनाथ ने कही ये बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद एस बद्रीनाथ (S Badrinath on Captaincy) ने कहा कि इंडिया का कप्तान विराट कोहली को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित की कोई तुलना नहीं है. बद्रीनाथ ने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के मामले बड़े खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित वहां क्यों हैं जब उन्होंने खुद को भारत के बाहर बतौर ओपनर साबित नहीं किया है.

‘विराट क्यों नहीं है कप्तान?’

पूर्व भारतीय दिग्गज ने विराट को कप्तान के तौर पर बेहतर बताते हुए कहा कि विराट के कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि विराट ने बतौैर कप्तान 54 की औसत से 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट को टीम का बेस्ट बैटर बताते हुए बद्रीनाथ ने सवाल किया कि विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान क्यों नहीं हैं.

Also Read: