Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • JP Nadda: आज लखनऊ में रहेंगे जेपी नड्डा, महिला मैराथन दौड़ को दिखाएंगे हरी झंडी

JP Nadda: आज लखनऊ में रहेंगे जेपी नड्डा, महिला मैराथन दौड़ को दिखाएंगे हरी झंडी

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं, यहां पर वे तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल हालिडे इन में कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। जेपी नड्डा […]

JP Nadda
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 08:48:47 IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं, यहां पर वे तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल हालिडे इन में कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे।

जेपी नड्डा आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पहुंचेंगे, यहां पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद वे दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर दुबग्गा चौराहा पर महिला हाफ मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे. इसका आयोजन शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर विकसित एवं केंद्रीय आवासन और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश से कर रहे हैं।

शाम को वापस जाएंगे जेपी नड्डा

दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर बुद्धेश्वर मंदिर के पास स्थित मां कृपा लान में आयोजित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. हालांकि पार्टी की ओर से उनके तीन कार्यक्रमों की ही जानकारी दी गई है. इस कार्यक्रम के बाद आज ही शाम को लखनऊ से दिल्ली के लिए नड्डा रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन