Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky-Katrina New Year Celebration: न्यू ईयर का जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे विक्की-कैटरीना

Vicky-Katrina New Year Celebration: न्यू ईयर का जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे विक्की-कैटरीना

नई दिल्ली। बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ(Vicky-Katrina New Year Celebration) ने नए साल के जश्न की सारी तैयारी कर ली है। दोनों की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुई हैं। इस दौरान विक्की-कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेटेस्ट खबर के अनुसार दोनों जैसलमेर पहुंच चुके […]

Vicky-Katrina New Year Celebration
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 20:38:22 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ(Vicky-Katrina New Year Celebration) ने नए साल के जश्न की सारी तैयारी कर ली है। दोनों की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुई हैं। इस दौरान विक्की-कैटरीना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेटेस्ट खबर के अनुसार दोनों जैसलमेर पहुंच चुके हैं। दरअसल, ये दोनों स्टार्स जैसलमेर एयरपोर्ट से सीधे होटल सूर्यगढ़ पहुंचे हैं जहां रविवार नाइट में 31st ईव की पार्टी रखी गई है, जिसे ये कपल जॉइन करने वाला है। जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में हर साल 31st ईव की पार्टी का भव्य आयोजन किया जाता है और इस साल भी यहां जबरदस्त पार्टी होने वाली है।

पार्टी में वीवीआईपी गेस्ट होंगे शरीक

सूत्रों की मानें तो इस पार्टी में कई बड़ी हस्तियां पहुंचने वाली हैं। जिनमें वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। ये पार्टी होटल में एक लेक साइड पर होने वाली है। जिसकी भव्य तैयारी की गई है। यहां मशहूर वन अंपायर बैंड और डीजे निशा भी परफॉर्मेंस देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेक साइड होने वाली इस पार्टी में एक बड़ा सा स्टेज बनाकर एचडी लाइट लगाई गई है।

ये सितारे भी बनेंगे पार्टी हिस्सा

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल(Vicky-Katrina New Year Celebration) के अलावा बॉलीवुड अरिजीत सिंह और क्रिकेटर-सांसद गौतम गंभीर भी नए साल का जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे हुए हैं। पार्टी में बड़े सितारों के मौजूदगी की वजह से होटल की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। रविवार की शाम होने जा रही इस पार्टी में बाहर से किसी को भी एंट्री की इजाजत नहीं है।