Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • David Warner: डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास, नए साल पर किया एलान

David Warner: डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट से भी लिया संन्यास, नए साल पर किया एलान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने सोमवार (1 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला […]

David Warner Retirement
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 09:36:09 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने सोमवार (1 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला वो पहले ही कर चुके थे. सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मुकाबला उनके करियर का आखिरी रेड बॉल गेम है।

पहले ही टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास

वॉर्नर काफी पहले ही ये एलान कर चुके थे कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनको इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में खास फेयरवेल देने की तैयारी भी कर रही है। इसी बीच वॉर्नर ने अब वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का एलान करके सभी को चौंका दिया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वो दो साल में टी20 क्रिकेट खेलते हुए पूरी तरह फिट रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी जरूरत होती है तो वो वनडे क्रिकेट में वापसी जरूर करेंगे।

क्या कहा डेविड वॉर्नर ने?

वॉर्नर ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि ये कुछ ऐसा था, जो मैंने वर्ल्ड कप के दौरान ही सोच लिया था। वार्नर ने कहा कि आज मैंने फैसला कर लिया कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट को भी अलविदा कहने का समय आ गया है। इस फैसले के बाद मुझे दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा। वैसे मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी करीब ही है। अगर मैं आने वाले दो साल में अच्छा क्रिकेट खेलता रहा और ऑस्ट्रेलिया को मेरी जरूरत रही तो मैं वापसी करुंगा।