Inkhabar
  • होम
  • top news
  • Manipur Violence 2024: मणिपुर में 3 लोगों की हत्या, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग

Manipur Violence 2024: मणिपुर में 3 लोगों की हत्या, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग

नई दिल्ली: मणिपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के थौबल में आज साल के पहले दिन ही हिंसा (Manipur Violence 2024) भड़क गई. जिसके बाद मणिपुर के राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगाया गया है. इस हिंसा में 3 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर […]

Manipur Violence 2024: मणिपुर में 3 लोगों की हत्या, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 21:31:13 IST

नई दिल्ली: मणिपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के थौबल में आज साल के पहले दिन ही हिंसा (Manipur Violence 2024) भड़क गई. जिसके बाद मणिपुर के राज्य के पांच घाटी जिलों में फिर से कर्फ्यू लगाया गया है. इस हिंसा में 3 लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने छद्मवेश में लिलोंग चिंगजाओ क्षेत्र में स्थानीय लोगों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद गुस्साई भीड़ ने तीन चारपहिया वाहनों को आग लगा दिया.

सीएम ने जारी की वीडियो

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस हिंसा की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने लिलोंग के निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कानून अनुसार सजा दी जाएगी.

30 दिसंबर को पुलिस पर हमला

मणिपुर में शनिवार (30 दिसंबर) को उग्रवादियों ने दो हमले (Manipur Attack) किए. प्रदेश के सीमावर्ती शहर मोरे में उग्रवादियों ने शनिवार की रात मणिपुर पुलिस कमांडो पर उनके बैरक के अंदर हमला कर दिया. इसमें चार कमांडो घायल हो गए हैं. बता दें कि उग्रवादियों ने इस हमले के दौरान रॉकेट कंट्रोल ग्रेनेड (आरपीजी) भी दागे. वहीं इसके पहले मणिपुर के मोरेह में शनिवार अज्ञात बंदूकधारियों ने (Manipur Violence 2024) पुलिस कमांडो को निशाना बनाया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया.

कई महीनों से चल रही हिंसा

बता दें कि मणिपुर में पिछले कई महीनों से लगातार जातीय हिंसा चल रही है. 3 मई से शुरु हुई यह हिंसा मैतेई और कुकी जनजाति के बीच चल रही थी. मालूम हो कि मैतेई घाटी बहुल समुदाय है और कुकी जनजाति पहाड़ी बहुल समुदाय है. मणिपुर में मैतेई समाज यह मांग कर रहा था कि उसको भी कुकी की तरह राज्य में शेड्यूल ट्राइब (ST) का दर्जा दिया जाए.

Also Read: