Inkhabar

इन बातों से रखे अपने पार्टनर को खुश

रिलेशनशिप में सबसे जरूरी चीज होती है एक दूसरे की केयर करना. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लड़के रिलेशनशिप में आते ही अपने पार्टनर के फीलिंग्स को समझ नहीं पाते और खुद की मस्ती में अपने पार्टनर को हर्ट कर देते है. ऐसे में लड़कियों को लगता है कि उनकी अपने पार्टनर के लाइफ में कोई खास जगह नहीं है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 07:52:15 IST
नई दिल्ली. रिलेशनशिप में सबसे जरूरी चीज होती है एक दूसरे की केयर करना. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लड़के रिलेशनशिप में आते ही अपने पार्टनर के फीलिंग्स को समझ नहीं पाते और खुद की मस्ती में अपने पार्टनर को हर्ट कर देते है. ऐसे में लड़कियों को लगता है कि उनकी अपने पार्टनर के लाइफ में कोई खास जगह नहीं है.
 
गर्लफ्रेंड की तारीफ करने में कंजूसी न करें
लड़कियों को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है. आप उनकी छोटी-छोटी बातों को नोटिस करे और मौका देखते ही तारीफ कर दे, जैसे आज अच्छी लग रही हो, तुम्‍हारी ड्रेस तुम पर सूट कर रही है. ये सिंपल कमेंट उन्हें खुश कर देते हैं. 
 
हिसाब किताब रखें एक जैसा
कुछ लड़के अपनी पार्टनर के साथ इतने सहज हो जाते हैं कि कई बार रेस्तरां में उनकी गर्लफ्रेंड ही बिल भरती हैं. लेकिन अब थोड़ा ध्यान रखिए और कोशिश करिए कि यहां हिसाब-किताब एक जैसा हो. यह गर्लफ्रेंड को भी अच्छा लगेगा. 
 
ओवर पोजेसिव न हो 
कुछ लड़के अपने पार्टनर को लेकर ओवर पोजेसिव होते है. वह अपनी गर्लफ्रेंड की सारी अपडेट रखना पसंद करते है जैसे क्या कर रही हो, कहां हो. ये सब लड़कियों को परेशान करती हैं और तब वे रिलेशनशिप को खत्म करना ही पसंद करती हैं

Tags