Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP School Closed: बढ़ती ठिठुरन के कारण UP के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, DM ने दिए आदेश

UP School Closed: बढ़ती ठिठुरन के कारण UP के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी, DM ने दिए आदेश

नई दिल्लीः यूपी के कई जिलों में सर्दी के साथ घना कोहरा लोगों को सताने का काम कर रहा है. जिससे सबसे अधिक मुश्किलों का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए छुट्टी का निर्णय लिया गया. गोरखपुर प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से सभी बोर्ड के कक्षा […]

UP School Closed
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2024 10:56:20 IST

नई दिल्लीः यूपी के कई जिलों में सर्दी के साथ घना कोहरा लोगों को सताने का काम कर रहा है. जिससे सबसे अधिक मुश्किलों का सामना स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए छुट्टी का निर्णय लिया गया. गोरखपुर प्रशासन ने कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें, मुजफ्फरनगर में भी जिलाधिकारी के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 4 जनवरी और 5 जनवरी को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूली छात्र वार्षिक परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल सुबह 10 बजे से 2:00 तक चालू रहेंगे।

बिजनौर में भी स्कूल बंद

वहीं, बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी है कि घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. बिजनौर डीएम की तरफ से यह जानकारी आईसीएसई, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है. जिलाधिकारी बिजनौर की तरफ से आई सूचना के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।

गौतम बुद्ध नगर में स्कूलों के अवकाश

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी ठंड के कारण छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश का एलान किया है. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के लिए छह जनवरी तक अवकाश करने का निर्देश जारी किया गया है. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

लखनऊ में स्कूल ड्रेस की रोक खत्म

बता दें राजधानी लखनऊ में ठंड के कारण कक्षा 9 से 12 तक (जहां अभी अवकाश घोषित नहीं हुआ) उन कक्षाओं के लिए स्कूल ड्रेस की बाध्यता खत्म कर दी गई है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया कि स्कूलों में छात्र वहीं कपड़ा पहनकर जाएं जो उन्हें ठंड को रोक सकें।

प्रयागराज में 12वीं कक्षा भी रहेगा अवकाश

प्रयागराज में भी ठंड और मौसम बदलाव को देखते हुए बुधवार को 6 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं. जिले के 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में 6 जनवरी तक अवकाश रहेंगे। प्रधानाचार्य, शिक्षक व अन्य स्टाफ सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाएंगे. डीआईओएस पीएन सिंह ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ें- http://Divya Pahuja Murder: गुरुग्राम में मॉडल की हत्या, BMW में शव लेकर आरोपी फरार, CCTV से खुला मामला