Inkhabar

बॉयफ्रेंड से ज्यादा परफ्यूम को पसंद करती हैं लड़कियां

एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि लड़कियों की सबसे अजीज और दिल के करीब परफ्यूम होती है. मैग्जीन‘फूड क्वालिटी एंड प्रीफरेंस’ के मुताबिक, कई लड़कियां अपने परफ्यूम के कलेक्शन को दोस्तों के बीच राज रखती हैं क्योंकि उन्हें यह लगता है कि ऐसा करने से उनकी प्राईवेसी को खतरा है. अमेरिका व नीदरलैंड्स की 146 महिलाओं पर हुए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 11:14:03 IST
नई दिल्ली.  एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि लड़कियों की सबसे अजीज और दिल के करीब परफ्यूम होती है. मैग्जीन‘फूड क्वालिटी एंड प्रीफरेंस’ के मुताबिक, कई लड़कियां अपने परफ्यूम के कलेक्शन को दोस्तों के बीच राज रखती हैं क्योंकि उन्हें यह लगता है कि ऐसा करने से उनकी प्राईवेसी को खतरा है. अमेरिका व नीदरलैंड्स की 146 महिलाओं पर हुए. 
 
 
इस रिसर्च के मुताबिक, ‘लड़कियां एक ही परफ्यूम को सालों तक इस्तेमाल करती हैं और इसे अपने पार्टनर से भी छुपा कर रखती है. लड़कियां खुद के लिए परफ्यूम खरीदना पसंद करती है. अमेरिका के ब्रीघम यंग युनिवर्सिटी में इंडस्ट्रियल डिजाइन के प्रोफेसर एंव सह लेखक ब्रायन हॉवेल ने कहा,‘जब महिलाओं को कोई परफ्यूम पसंद आता है, तो वे उसे सिर्फ अपने लिए ही खरीदना पसंद करती हैं.’
 
 
किसी से नहीं करती शेयर
लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से ज्यादा अपने परफ्यूम को पसंद करती हैं. उन्हें अपने परफ्यूम से इतना प्यार होता है कि इस चीज को वह अपने पार्टनर के साथ भी शेयर करना पसंद नहीं करती.
 

Tags