Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति, छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर कोऑर्डिनेटर नियुक्त

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति, छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर कोऑर्डिनेटर नियुक्त

रायपुर: कांग्रेस ने साल 2023 के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कमर पूरी तरह से कस ली है. अब पार्टी का ध्यान पूर्ण रूप से आने वाले लोकसभा के चुनावों पर है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपनी तैयारियों में लग गई है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस […]

Congress Coordinators
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 13:29:56 IST

रायपुर: कांग्रेस ने साल 2023 के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कमर पूरी तरह से कस ली है. अब पार्टी का ध्यान पूर्ण रूप से आने वाले लोकसभा के चुनावों पर है. आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपनी तैयारियों में लग गई है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 7 जनवरी को कई राज्यों में अपने कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. ऐसा ही एक राज्य छत्तीसगढ़ है।

सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त

कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए हैं. लोकसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ में जिन लोगों को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है, उनमें मधु सिंह को रायगढ़, बैजनाथ चंद्राकर को रायगढ़, सुभाष धुप्पड़ को कोरबा, पीयूष कोसरे को बिलासपुर, दीपक दुबे को राजनांदगांव, पदम कोठारी को दुर्ग, राजेश यादव को महासमुंद, पवन अग्रवाल को सरजुगा, नरेश ठाकुर को बस्तर, रवि घोष को कांकेर और राजेंद्र साहू को रायपुर का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस ने इन राज्यों में भी नियुक्त किए कोऑर्डिनेटर्स

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, करेल, महाराष्ट्र, मणीपुर मेघालय, अंडमान-निकोबार, दादरा, नगर हवेली, मिजोरम, नागालैंड, उड़िसा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना और राजस्थान में भी अपने कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है. कांग्रेस पार्टी ने 539 लोकसभा क्षेत्रों में कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन