Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India-china: सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन

India-china: सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन

नई दिल्लीः भारत और चीन में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी को लेकर तनातनी जारी है। विपक्षी दल इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरते रहती है। इस बीच पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि भारतीय क्षेत्र का कितना हिस्सा चीन ने […]

India-china: सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, चीन ने हड़प ली 4064 वर्ग किमी जमीन
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 17:41:33 IST

नई दिल्लीः भारत और चीन में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी को लेकर तनातनी जारी है। विपक्षी दल इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरते रहती है। इस बीच पूर्व भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि भारतीय क्षेत्र का कितना हिस्सा चीन ने कब्जाया है। इसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा।

स्वामी की रिट याचिका पर होगी सुनवाई

स्वामी ने कहा कि मेरी रिट याचिका पर इस साल अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज सुनवाई करेंगे। इस याचिका में केंद्रीय सूचना आयोग को चीन की ओर से भारतीय क्षेत्र को हड़पने के बारें में सच्चाई का खुलासा करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि चीन ने कितना जमीन कब्जा किया है, सूचना आयोग इस जानकारी को देने के लिए बाध्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार घबराई हुई है।

चीन ने 4064 वर्ग जमीन पर की कब्जा

चीन की ओर से जमीन कब्जाने के मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर कई पोस्ट किए है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में आरोप लगाते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख की 4064 वर्ग किमी जमीन हड़प ली है। इस सच से मोदी सरकार क्यों डरी हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर पर्दा डाल देती है जब भी मैं इस पर जानकारी मांगता हूं। जाहिर है कि 15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। वहीं, चीन ने अपने सैनिकों की मौत की जानकारी नहीं दी थी।

ये भी पढ़ेः