Inkhabar

युवराज के बाद अब बिपाशा भी कर सकती हैं शादी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस बात का अंदाजा युवराज और बिपाशा की सोशल साइट पर हुई बातचीत से लगाए जा रहे हैं.

bipasha basu, yuvraj singh
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 12:48:21 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. इस बात का अंदाजा युवराज और बिपाशा की सोशल साइट पर हुई बातचीत से लगाए जा रहे हैं.

 
युवराज सिंह की सगाई होने पर बिपाशा बसु ने टि्वटर पर युवराज को सगाई की बधाई दी तो युवराज ने बिपाशा को जवाब में लिखा, ‘थैंक यू बिप्स कुमारी, अब तुम्हारी बारी.’ इस पर बिपाशा ने भी युवराज को रिप्लाई किया, ‘हां जल्द ही उनका भी नंबर आएगा.’ इस बातचीत से ये माना जा सकता है कि बिपाशा भी जल्द ही शादी कर सकती हैं.
 
इस समय बिपाशा और एक्टर करण सिंह ग्रोवर के बीच काफी नजदीकियां बढ़ रही हैं. दोनों कई जगहों पर साथ-साथ देखे जाते हैं. हाल ही में दोनों ने साथ मिलकर बिपाशा के घर पर दिवाली मनाई है. इससे पहले भी दोनों अपनी कई तस्वीरें सोशल साइट्स पर डालते रहे हैं.

Tags