Inkhabar

जानिए, छठ पर्व पर सूर्य को क्यों देते है अर्घ्य ?

ज्योतिष के मुताबिक अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा हर तरह की परेशानी दूर करने की शक्ति रखती है. फिर समस्या सेहत से जुड़ी हो या निजी जिंदगी से. ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर आप कई मुसीबतों से छुटकारा भी पा सकते हैं.

chath puja
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2015 13:09:20 IST

नई दिल्ली. ज्योतिष के मुताबिक अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा हर तरह की परेशानी दूर करने की शक्ति रखती है. फिर समस्या सेहत से जुड़ी हो या निजी जिंदगी से. ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर आप कई मुसीबतों से छुटकारा भी पा सकते हैं.

उगते सूर्य को अर्घ्य देने की रीति तो कई व्रतों और त्योहारों में है. लेकिन डूबते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा आमतौर पर केवल छठ व्रत में है. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी को क्यों देते हैं ढलते सूर्य को अर्घ्य.

इंडिया न्यूज के खास शो छठ महिमा में अत्याधमिक गुरू पवन सिन्हा जी आपको बताएंगे कि छठ पर्व पर सुर्य को क्यों देते हैं अर्घ्य और अर्घ्य देने से कैसे मिलता है मुसीबतों से छुटकारा.

वीडियो में देंखे पूरा शो

Tags