Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • World of UI Teaser: ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ के टीजर ने मचाया हंगामा, चंद घंटो में हुए इतने मिलियन व्यूज

World of UI Teaser: ‘वर्ल्ड ऑफ यूआई’ के टीजर ने मचाया हंगामा, चंद घंटो में हुए इतने मिलियन व्यूज

नई दिल्ली: उपेंद्र की हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी अगली फिल्मों का इंतजार करते हैं। उपेंद्र साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों में से एक हैं। वहीं, अब जल्द ही उपेंद्र की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म World of UI रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस […]

World of UI Teaser
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2024 22:05:44 IST

नई दिल्ली: उपेंद्र की हर फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनकी अगली फिल्मों का इंतजार करते हैं। उपेंद्र साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारों में से एक हैं। वहीं, अब जल्द ही उपेंद्र की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म World of UI रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, हाल ही में मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए इसका टीजर भी रिलीज किया, जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

रिलीज होते ही छाया टीजर

आपको बता दें कि उपेद्र की यह फिल्म World of UI का टीजर बीते दिन रिलीज किया गया था। दर्शक इस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं। रिलीज होते ही टीजर हर तरफ छा गया है। वहीं, यूट्यूब पर इस टीजर को करीब 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और यूट्यूब की लिस्ट में ये ट्रेंड कर रहा है। फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसका टीजर देखकर कोई इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन स्टोरी बता रहा है तो वहीं कोई इसके एडवांस बुकिंग के लिए बेताब है। आपतो बता दें कि इस कन्नड़ फिल्म, बेंगलुरू में फिल्म का टीजर लॉन्च इवेंट रखा गया था। इस इवेंट के दौरान साउथ के कई जाने माने एक्टर्स भी शामिल हुए थे। बता दें कि इसमें शिवा राजकुमार और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।

फिल्म में दिखेंगे ये स्टार्स

जानकारी दे दें कि इसमें उपेंद्र ना सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि फिल्म की कहानी को भी उन्होंने ही लिखा है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में उनके साथ मुरली शर्मी, पी रवि शंकर, सनी लियोनी, जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि ये पैन इंडिया फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी।