Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes: किंग खान ने उत्तरकाशी टनल के हीरोज से की मुलाकात

Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes: किंग खान ने उत्तरकाशी टनल के हीरोज से की मुलाकात

नई दिल्लीः सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को सीएनएन न्यूज18 के इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स इवेंट में शिरकत की। शाहरुख को इंडियन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस इवेंट में शाहरुख खान ने उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने वाले हीरोज के साथ मुलाकात की और उनके […]

Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2024 18:10:06 IST

नई दिल्लीः सुपरस्टार शाहरुख खान ने बुधवार को सीएनएन न्यूज18 के इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स इवेंट में शिरकत की। शाहरुख को इंडियन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस इवेंट में शाहरुख खान ने उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने वाले हीरोज के साथ मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

उत्तरकाशी टनल के हीरोज को मिला सम्मान

जानकारी दे दें कि इस कार्यक्रम में उत्तरकाशी(Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes) के नायकों को सम्मानित किया गया, इस अवॉर्ड शो में नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के डायरेक्टर जनरल अतुल करवाल, रैट होल माइनर्स मुन्ना और उनके सहयोगी सबा अहमद और वकील, फोरमैन गब्बर सिंह नेगी शामिल थे।

क्या कहा माइनर्स ने

आपको बता दें कि अवॉर्ड लेने के बाद जब उनसे(Shah Rukh Khan Met Uttarkashi Tunnel Heroes) पूछा गया कि क्या वे शाहरुख खान से उनके रेस्क्यू अभियान पर एक फिल्म बनाने की रिक्वेस्ट करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि दिल बहुत ज्यादा धड़क रहा है, मैं आपसे और क्या कह सकता हूं…..लेकिन बस एक ख्वाहिश है हमारी….. एक सेल्फी तो बनती है किंग खान के साथ।

शाहरुख खान ने जीता सबका दिल

इसके बाद किंग खान ने मंच पर जाकर एक-एक करके सभी माइनर्स से हाथ मिलाएं और उन्हें गले लगाया। बता दें कि इसके बाद शाहरुख सभी के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाते हैं। वहीं उत्तरकाशी में माइनर्स की जान बचाने वाले हीरोज के साथ शाहरुख खान का दिल जीतने वाला अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े: