Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में यातायात पुलिस के एक कर्मी से मारपीट करने के आरोप में एक वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने 13 जनवरी को दी है। क्या है पूरा मामला? अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इस तरीके से अपनी कार सड़क […]

Case registered against the driver
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2024 14:46:37 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में यातायात पुलिस के एक कर्मी से मारपीट करने के आरोप में एक वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने 13 जनवरी को दी है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इस तरीके से अपनी कार सड़क पर खड़ी की थी कि उसके चलते यातायात बाधित हो रहा था. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिसकर्मी ने आरोपी से सड़क पर खड़ी अपना वाहन हटाने को कहा, लेकिन वाहन चालक ने अचानक उस पर हमला कर दिया. वहीं इस संबंध में वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी को यह घटना हुई. अधिकारी ने कहा कि 43 वर्षीय सहायक पुलिस निरीक्षक एक स्कूल के निकट यातायात को नियंत्रित कर रहा था. आरोपी श्रीनिवास नायडू ने सड़क पर अपनी कार इस तरीके से खड़ी की थी कि उसके चलते यातायात बाधित हो रहा था. आरोपी से पीड़ित ने अपनी कार हटाने को कहा, वहीं यातायात पुलिसकर्मी के निर्देश से नाराज होकर आरोपी ने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

यह स्थिति तब बिगड़ गई जब उसने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया, इस दौरान उसका कॉलर पकड़कर उसे मुक्का मारा. अधिकारी ने बताया कि श्रीनिवास नायडू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन