Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Car Tips: कार को लंबे समय तक पार्किंग में लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Car Tips: कार को लंबे समय तक पार्किंग में लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ी को काफी लंबे समय के लिए पार्क कर देते हैं। लेकिन जब उसे दुबारा उपयोग में लाते हैं तो की प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं। आइए जानते हैं कि कार को लंबे समय के लिए पार्क करने से पहले किन बातों का ध्यान […]

Car Tips
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2024 18:49:23 IST

नई दिल्ली। कई बार देखा जाता है कि लोग अपनी गाड़ी को काफी लंबे समय के लिए पार्क कर देते हैं। लेकिन जब उसे दुबारा उपयोग में लाते हैं तो की प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं। आइए जानते हैं कि कार को लंबे समय के लिए पार्क करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना (Car Tips) चाहिए।

खुले में पार्क न करें

अगर आप भी अपनी कार को लंबे समय के लिए पार्क करना चाहते हैं तो उसे कभी भी खुले में पार्क न करें। खुले में या पेड़ के नीचे कार को पार्क करने से कार गंदी होने के साथ ही कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इसी लिए कोशिश करें कि कार को कवर्ड गैराज या पार्किंग में ही पार्क करें। इससे कार चोरी भी नहीं होगी और वो मौसम की मार से भी बची रहेगी।

बैटरी कनेक्शन हटा दें

जब भी आपको को ऐसा लगे की आपको अपनी कार का लंबे समय तक उपयोग नहीं करना है तो कार के बैटरी को कनेक्शन को हटा दें। ऐसा करने से न सिर्फ बैटरी की उम्र को बढ़ाया जा सकता है, बल्कि जरुरत के समय बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या भी नहीं आएगी। बता दें कि कार से बैटरी कनेक्शन हटाने से किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक परेशानी नहीं आती।

कार पार्क करने से पहले करें सफाई (Car Tips)

जब भी कार को पार्क करना हो तो उसे अच्छे से साफ करने के बाद ही पार्क करें। ऐसा इसलिए क्योंकि, कार को उपयोग करते हुए कई चीजें और खाने का सामान कार में रह जाता है। लेकिन जब काफी समय बाद में कार को उपयोग में लाया जाता है तब तक सामान खराब हो चुका होता है। यही नहीं खाने के कारम कार में चूहे की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।

खिड़की को हल्का सा खुला छोड़ें

कार को लंबे समय के लिए पार्क करें तो कार की खिड़की को हल्का सा खुला छोड़ें। ऐसा करने से कार में गैस नहीं बनती और ताजी हवा आने-जाने से बदबू की समस्या भी नहीं होती।

कार को कवर से ढ़क दें

कार को लंबे समय के लिए पार्किंग में लगाने के बाद उसे अच्छे से ढ़क दें। इससे आप कार को धूल और मिट्टी से बचा सकेंगे। साथ ही कार के रेडिएटर और इंजन आदि तक धूल नहीं पहुंचेगी और रेडिएटर चोक होने जैसी समस्या भी नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch EV, मिल सकते हैं ये फीचर्स