Inkhabar

उड़ते ब्रिटिश प्लेन का दरवाजा खोलना चाहा एक महिला ने

बोस्टन. ब्रिटिश एयरवेज की प्लेन में एक महिला ने उड़ते प्लेन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. इस दौरान महिला पर साथी यात्रियों ने काबू पाया और प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह महिला पूरी तरह नशे में थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया यह प्लेन लंदन से बॉस्टन जा रहा था. लोगान एयरपोर्ट पर […]

British Airways
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2015 04:38:22 IST
बोस्टन. ब्रिटिश एयरवेज की प्लेन में एक महिला ने उड़ते प्लेन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. इस दौरान महिला पर साथी यात्रियों ने काबू पाया और प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यह महिला पूरी तरह नशे में थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया यह प्लेन लंदन से बॉस्टन जा रहा था. लोगान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इस महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
 
महिला की उम्र करीब 30 वर्ष की है और पुलिस का कहना है कि इस महिला का संबंध किसी आतंकी संगठन से नहीं है और ऐसी कोई आशंका भी नहीं है. ब्रिटिश एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला के अभद्र व्यवहार के कारण जहाज के क्रू मेंबर ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी.
 

Tags