Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hanuman Box Office Collection Day 4: ‘हनुमान’ का शानदार कलेक्शन, इन फिल्मों को पछाड़ा

Hanuman Box Office Collection Day 4: ‘हनुमान’ का शानदार कलेक्शन, इन फिल्मों को पछाड़ा

नई दिल्लीः तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। फिल्म ‘हनुमान’ के साथ सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और क्लैश(Hanuman Box Office Collection Day 4) […]

Hanuman Box Office Collection Day 4
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 21:48:00 IST

नई दिल्लीः तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। फिल्म ‘हनुमान’ के साथ सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई हैं और क्लैश(Hanuman Box Office Collection Day 4) के बाद भी तेजा सज्जा की फिल्म कमाल का कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज चार दिन हो गए हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।

हर दिन का आंकड़ा :-

दिन 1 – 8.05 करोड़
दिन 2 – 12.45 करोड़
दिन 3 – 16 करोड़
दिन 4 – 11.7 करोड़
कुल – 52.35 करोड़

इन फिल्मों को पछाड़

बता दें कि तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के साथ क्लैश कर गई थी। जिसमें महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ और शिवकार्तिकेय की ‘अयलान’ शामिल है। वहीं ‘हनुमान’ ने कलेक्शन(Hanuman Box Office Collection Day 4) के मामले में ‘अयलान’ और ‘कैप्टन मिलर’ को जमकर मात दी है। दरअसल, फिल्म ‘गुंटूर कारम’ से अभी भी पीछे है।

राम मंदिर को मेकर्स ने दान किए 14 लाख

जानकारी दे दें कि ‘हनुमान’ के मेकर्स ने फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन से 14 लाख रुपए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को दान में दिए हैं और मेकर्स ने पहले ही ये वादा किया था कि वो इस फिल्म के बिकने वाले हर एक टिकट से 5 रुपए राम मंदिर को दान में देंगे।

यह भी पढ़े: