Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूपी पुलिस की खास ड्रेस हुई तैयार, पहली बार सूट पहने दिखेंगे वर्दीधारी

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए यूपी पुलिस की खास ड्रेस हुई तैयार, पहली बार सूट पहने दिखेंगे वर्दीधारी

लखनऊ। हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली हुई नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं। बता दें कि विशेष रूप से चुने गए इन […]

UP Police
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2024 08:37:48 IST

लखनऊ। हमेशा खाकी वर्दी पहनकर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस अयोध्या में पहली बार बदली हुई नजर आएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 288 दारोगा और सिपाही सूट-बूट में विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इनके खास परिधान लखनऊ में तैयार कराए जा रहे हैं। बता दें कि विशेष रूप से चुने गए इन पुलिसकर्मियों में अधिकतर खिलाड़ी हैं, जिनको विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।

सूट-बूट में नजर आएंगे पुलिसकर्मी

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवान अलग-अलग जगहों पर मोर्चा संभालेेंगे। इनमें अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 288 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व महिला आरक्षी इस बार खास परिधान में दिखेंगे। इनमें अयोध्या के 106, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के 50-50 और बाराबंकी के 32 पुलिसकर्मी हैं। बता दं कि इनमें 23 उपनिरीक्षकों के अलावा शेष मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी शामिल हैं। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये पुलिसकर्मी गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट और ग्रे कलर की पैंट पहनेंगे।

ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं खिलाड़ी

इस विशेष टीम को विभिन्न मानकों के आधार पर बनाया गया है। इनमें अधिकतर पुलिसकर्मी विभिन्न प्रकार के खेलों में भी एक्टिव रहते हैं। इनको पुलिस महानिरीक्षक की मौजूदगी में तौर-तरीकों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया गया है। बता दें कि भविष्य में भी होने वाले अति विशिष्ट आयोजनों में अब यह प्रणाली लागू रहने की उम्मीद है।