नई दिल्ली। iran strike pakistan: ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी समूहों के ठिकानों पर हवाई हमला करने का दावा किया था। अब पाकिस्तान ने भी हमले की पुष्टि कर दी है। बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की आलोचना की है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन और पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर हमले की कड़ी निंदा करता है। इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, वहीं तीन लड़कियां घायल हो गईं। पाकिस्तान की संप्रभुता का ये उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में ये नहीं बताया है कि हमला कहां पर हुआ है। लेकिन पाकिस्तान के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमले का स्थान बलूचिस्तान प्रांत बताया जा रहा है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ये पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। पाक ने कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार देर रात हुए हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं। हालांकि ईरान की तरफ से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है।
बता दें कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैश अल-अदल पर मिसाइल तथा ड्रोन से हमले का दावा किया। खबरों के मुताबिक, ईरानी सेना द्वारा पाकिस्तान में जैश अल अदल के दो ठिकानों पर हमले किए गए। बताया जा रहा है कि इस आतंकी समूह ने पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ईरान के सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोला था।