Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Star Kids Debut 2024: इस साल ये स्टार किड्स इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू करेंगे, जानें इस सूची में किसका नाम है शामिल

Star Kids Debut 2024: इस साल ये स्टार किड्स इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू करेंगे, जानें इस सूची में किसका नाम है शामिल

मुंबई: 2023 में कई स्टार किड्स ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है, और इस लिस्ट में सुहाना खान, खुशी कपूर, अलिजेह अग्निहोत्री, राजवीर देओल और अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है. बता दें कि 2024 में कई स्टार किड्स के इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर भी खूब चर्चा होगी. इनमें से कई स्टार […]

Star Kids Debut 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2024 14:44:47 IST

मुंबई: 2023 में कई स्टार किड्स ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है, और इस लिस्ट में सुहाना खान, खुशी कपूर, अलिजेह अग्निहोत्री, राजवीर देओल और अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है. बता दें कि 2024 में कई स्टार किड्स के इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर भी खूब चर्चा होगी. इनमें से कई स्टार किड्स की फिल्मों की घोषणा भी हो चुकी है. तो आइये जानें की इस लिस्ट में किसका नाम है शामिल

राशा थदानी

अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी है. बता दें कि राशा अपने डेब्यू से पहले ही स्टार बन गईं है, और सोशल मीडिया पर उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं जहां उनके डेब्यू के बारे में बात करने का मतलब साउथ फिल्मों में उनके प्रवेश के बारे में बात करना है. बताया जा रहा है कि राशा राम चरण की फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी.

शनाया कपूर

इस सूची अगला नाम अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का है, जो हमेशा अपने आकर्षक लुक और डांसिंग स्किल्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, और शनाया इस साल साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं, और वो मोहनलाल की पैन-इंडियन फिल्म ‘वृषभा’ में नजर आएंगी.star kids bollywood debut in 2024 rasha thadani shanaya kapoor ibrahim ali  khan pashmina roshan in list slt | Star Kids Bollywood Debut: साल 2024 में ये  स्टार किड्स बॉलीवुड में मारेंगे

पश्मीना रोशन

अभिनेता ऋतिक रोशन की चेचरी बहन पश्मीना रोशन का है, जो पश्मीना शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क के रीमेक से बॉलीवुड में अपनी एंट्री करने वाली है. हालांकि इश्क-विश्क साल 2003 में आई एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म थी.

इब्राहिम अली खान

अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की भी इस साल डेब्यू करने के कारन काफी सुर्ख़ियों में है. वो निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले है. बता दें कि इसमें अभिनेता चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे भी इस साल इंडस्ट्री में दस्तक दे सकते हैं.

Maharashtra: विधायक अयोग्यता मामले में कोर्ट ने स्पीकर से मांगा जवाब सीएम शिंदे ग्रुप ने दायर की याचिका