Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Politics: दिल्ली में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बड़ी बैठक, जानें क्या हुई बात?

Bihar Politics: दिल्ली में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बड़ी बैठक, जानें क्या हुई बात?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे सीटों के बटवारे पर हलचल तेज होती जा रही है। इंडिया गठबंधन में जहां अभीतक कोई बात नहीं बनी है तो NDA में शामिल बिहार के सभी दल भाजपा को छोड़ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक़ दिल्ली में चिराग […]

दिल्ली में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की बड़ी बैठक
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 09:50:15 IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे सीटों के बटवारे पर हलचल तेज होती जा रही है। इंडिया गठबंधन में जहां अभीतक कोई बात नहीं बनी है तो NDA में शामिल बिहार के सभी दल भाजपा को छोड़ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक़ दिल्ली में चिराग पासवान के आवास पर यह बड़ी बैठक हुई है जिसमें जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए।

क्या हुई बात?

बता दें कि चिराग पासवान के आवास पर हुई इस बैठक में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीटों को लेकर बात हुई है। वहीं बिहार की मौजूदा राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। मीटिंग में शामिल सभी पार्टियां बीजेपी के साथ बिहार में एनडीए में शामिल है। खबरों के मुताबिक इस बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम पर तीनों नेताओं ने आपसी समन्वय बनाकर चलने की बात कही।

उपेंद्र कुशवाहा का विपक्ष पर हमला

वहीं एक दिन पहले पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी कह रहे हैं कि विलंब हो रहा है और लालू जी कह रहे हैं कि अभी और समय लगेगा, इसका मतलब साफ है कि इन लोगों के बीच में क्या स्थिति है।