Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Manoj Jha: महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं, राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का बीजेपी पर हमला

Manoj Jha: महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू मेरी नजर में नहीं, राजनीति और धर्म को लेकर मनोज झा का बीजेपी पर हमला

नई दिल्ली: आरजेडी सांसद मनोज झा ने धर्म और राजनीति को लेकर आज बड़ा बयान दिया है. मनोज झा ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिंदू मेरी नजर में नहीं है, ऐसे व्यक्ति जो गोली लगने के बाद भी वे ‘हे राम’ […]

Manoj Jha
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 14:41:44 IST

नई दिल्ली: आरजेडी सांसद मनोज झा ने धर्म और राजनीति को लेकर आज बड़ा बयान दिया है. मनोज झा ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिंदू मेरी नजर में नहीं है, ऐसे व्यक्ति जो गोली लगने के बाद भी वे ‘हे राम’ कहते हुए दुनिया से विदा हुए. उन्होंने राजनीति और धर्म का कभी घालमेल नहीं किया।

मनोज झा ने कहा कि महात्मा गांधी जानते थे कि राजनीति में धार्मिकता धर्मांधता में बदल जाती है. कई महीनों से इस देश में रोजगार पर बात नहीं हो रही है. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार के वादे पर आए थे, राम मंदिर पर नहीं. वे जानते हैं कि वे असफल हुए तभी उन्होंने अपनी असफलता को इससे छुपाने की कोशिश की है।

राम मंदिर को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप

आपको बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसको लेकर पूरे देश में प्रचार प्रसार में भाजपा जुटी है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए यह सबसे बड़ा मुद्दा होगा और भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनावी नैया पार करने की तैयारी में है. वहीं राम मंदिर को लेकर विपक्ष भाजपा पर लगातार आरोप लगा रहा है।

इससे पहले लालू प्रसाद और कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेता ने ऐसा बयान दिया है कि राम मंदिर के उद्घाटन पर वह नहीं जाएंगे. 17 जनवरी को लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि अयोध्या वह नहीं जाएंगे. वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा था कि भगवान राम उनके सपने में आए थे. उन्होंने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएंगे. क्योंकि राम जी अयोध्या में रहेंगे नहीं तो हम वहां क्यों जाएंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन