Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Tech News: 97 प्रतिशत भारतीय रात को खाना खाते समय देखते हैं टीवी, रिपोर्ट में हुए कई मजेदार खुलासे

Tech News: 97 प्रतिशत भारतीय रात को खाना खाते समय देखते हैं टीवी, रिपोर्ट में हुए कई मजेदार खुलासे

नई दिल्ली। आज देश के लगभग हर घर में टीवी लगी हुई है। साथ ही हर घर में टीवी पर ओटीटी ऐप्स को देखना भी काफी पसंद किया जा रहा(Tech News) है। इसी बीच भारत में टीवी देखने के ट्रेंड को लेकर कई तरह के मजेदार खुलासे किए गए हैं। दरअसल, यह खुलासा नीलसनआईक्यू और […]

Tech News
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 16:28:15 IST

नई दिल्ली। आज देश के लगभग हर घर में टीवी लगी हुई है। साथ ही हर घर में टीवी पर ओटीटी ऐप्स को देखना भी काफी पसंद किया जा रहा(Tech News) है। इसी बीच भारत में टीवी देखने के ट्रेंड को लेकर कई तरह के मजेदार खुलासे किए गए हैं। दरअसल, यह खुलासा नीलसनआईक्यू और अमेजन के सर्वे में किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 78 प्रतिशत स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप की तुलना में स्ट्रीमिंग स्टिक, स्मार्ट टीवी और सेट-टॉप-बॉक्स से टीवी पर ऑनलाइन कंटेंट (Tech News) देखना पसंद करते हैं।

वीकेंड पर 5 घंटे देखते हैं टीवी

यही नहीं इस सर्वे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 66 प्रतिशत लोग वीकेंड्स पर करीब 5 घंटे टीवी देखते हैं। जबकि, बाकी दिनों में यह समय 3 घंटे से भी कम हो जाता है। इसके अलावा, करीब 97 प्रतिशत लोग रात में खाना खाते समय, परिवार के साथ बैठकर टीवी देखना पसंद करते हैं। सर्वे की मानें तो भारत में सबसे ज्यादा कॉमेडी कंटेंट देखा(Tech News) जाता है। कॉमेडी के बाद ही स्पोर्ट, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर और इंटरनेशनल शोज का नंबर आता है।

अब व्हाट्सएप पर आसानी से बुक करें Delhi Metro की टिकट

ओटीटी प्लेटफॉर्म की अधिक डिमांड

ऐसा देखा गया है कि टीवी पर स्ट्रीमिंग के समय, यूजर्स की तरफ से लैग फ्री स्ट्रीमिंग की डिमांड की जाती(Tech News) है। इसके बाद ओटीटी ऐप की सीरीज और फिर वॉइस असिस्टेंट, डीटीएच चैनल को पसंद किया जाता है। साथ ही रिपोर्ट की मानें तो भारतीय लोग, बड़े स्क्रीन पर ओटीटी कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। यही वजह है कि फायर टीवी स्टिक की डिमांड अधिक है, जो नॉर्मल टीवी को भी स्मार्ट बना देती है। ऐसा होने से आप नॉर्मल टीवी पर भी ओटीटी कंटेंट देख सकेंगे। जिसमें 12,000 से भी ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलता है।