Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: सदियों बाद अपने जन्मस्थान पर विराजित हुए रामलला, चार घंटे तक चला पूजन

Ayodhya Ram Mandir: सदियों बाद अपने जन्मस्थान पर विराजित हुए रामलला, चार घंटे तक चला पूजन

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में राम मंदिरके उद्घाटन के लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान जारी है. इस बीच आज यानी गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला को स्थापित कर दिया गया है. चार घंटे तक चले पूजन के बाद रामलला को उनके जन्मस्थान पर विराजित किया गया है. अब 22 जनवरी को रामलला […]

(राम मंदिर गर्भगृह में स्थापित हुए रामलला)
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 18:37:35 IST

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में राम मंदिरके उद्घाटन के लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान जारी है. इस बीच आज यानी गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला को स्थापित कर दिया गया है. चार घंटे तक चले पूजन के बाद रामलला को उनके जन्मस्थान पर विराजित किया गया है. अब 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

दीवाली की तरह मनाएं- पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया है. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने जारी किया राम मंदिर का डाक टिकट, 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल