Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Article 370: आर्टिकल 370 यामी गौतम ने बताई ‘वादी से वादे’ की कहानी, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Article 370: आर्टिकल 370 यामी गौतम ने बताई ‘वादी से वादे’ की कहानी, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

नई दिल्ली: अभिनेत्री यामी गौतम एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि अभिनेता ने टीज़र के साथ एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है.जियो स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ पोस्टर साझा किया और इसे कैप्शन दिया कि “वादी से वादे तक! […]

'आर्टिकल 370'
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 08:57:48 IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री यामी गौतम एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बता दें कि अभिनेता ने टीज़र के साथ एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया है.जियो स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ पोस्टर साझा किया और इसे कैप्शन दिया कि “वादी से वादे तक! #Article370Teaser का टीज़र कल आएगा”.

यामी गौतम ने बताईYami Gautam Dhar opens up about playing a lawyer in OMG 2; says, “Kamini is  bold, resilient, and poised” 2 : Bollywood News - Bollywood Hungama

पोस्टर में यामी गौतम एक खुफिया एजेंट के अवतार में हैं. साथ ही फिल्म आर्टिकल 370 की कहानी जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से संबंधित होने की संभवाना है, जो जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व तरीके से कार्रवाई और राजनीति का मिश्रण करती है. दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, और यामी का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. साथ ही एक यूजर ने लिखा कि “यामी को एक्शन में देखना मजेदार होने वाला है”.दूसरे यूजर ने लिखा कि फिल्म का विषय बहुत आकर्षक है और मैं यामी को उनके अवतार में देखने के लिए इंतजार बेहद उत्साहित हूँ. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि आप टीजर से ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं, जो बेहद दिलचप्स है.

फिल्म जल्द देगी दस्तक

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ एक हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल और ड्रामा है, जो आर्टिकल 370 को अप्रभावी बनाकर कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए उसके इर्द-गिर्द घूमता है. बता दें कि फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है, हालांकि ये फिल्म 23 फरवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली है.

राम मंदिर विवाद पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को भी निमंत्रण, जानें अब क्या करते हैं पांचों जज…