Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir Pran Pratistha: दिल्ली में भी 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस

Ram Mandir Pran Pratistha: दिल्ली में भी 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी ऑफिस

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए प्रस्ताव को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे पहले देश के कई अन्य राज्य भी 22 जनवरी […]

(वीके सक्सेना-अरविंद केजरीवाल)
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 17:15:16 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए प्रस्ताव को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि इससे पहले देश के कई अन्य राज्य भी 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर चुके हैं.

इन राज्यों में भी रहेगा अवकाश

महाराष्ट्र में 22 जनवरी को पूरे दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दौरान सरकारी दफ्तर और सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की अवकाश की घोषण की है. उत्तराखंड में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इससे पहले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान सरकार भी 22 जनवरी को लेकर ऐसी घोषणा कर चुकी है.

केंद्र ने भी किया ऐसा ही ऐलान

मालूम हो कि 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार ने गुरुवार इसका आदेश जारी किया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश पत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है.राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक पूरे देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. जानकारी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें.

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर विवाद पर फैसला देने वाले न्यायाधीशों को भी निमंत्रण, जानें अब क्या करते हैं पांचों जज…