Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम मंदिर को लेकर चल रही फर्जी खबरों पर केंद्र सरकार सख्त, जारी की एडवाइजरी

राम मंदिर को लेकर चल रही फर्जी खबरों पर केंद्र सरकार सख्त, जारी की एडवाइजरी

अयोध्या: राम मंदिर को लेकर चल रही गलत खबरों पर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है. सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अखबारों, न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फर्जी खबरों से बचने के लिए कहा गया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा […]

(राम मंदिर)
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 20:24:27 IST

अयोध्या: राम मंदिर को लेकर चल रही गलत खबरों पर केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है. सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अखबारों, न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फर्जी खबरों से बचने के लिए कहा गया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि, सोशल मीडिया पर कुछ अन वैरिफाइड, फर्जी और भड़काऊ मैसेजेस फैलाए जा रहे हैं. ऐसे मैसेज सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं.

एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जो पूरे भारत में मनाई जाएगी. ऐसा देखा गया है कि विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कुछ असत्यापित, उत्तेजक और फर्जी संदेश फैलाए जा रहे हैं. इस तरह के संदेश सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं. कोई भी ऐसा कार्यक्रम नहीं चलाया जाना चाहिए, जिसमें धर्मों या समुदायों पर हमला या धार्मिक समूहों के प्रति अपमानजनक दृश्य या शब्द का इस्तेमाल किया गया हो.

(सरकार की एडवाइजरी)

(सरकार की एडवाइजरी)

(सरकार की एडवाइजरी-2)

(सरकार की एडवाइजरी-2)

राष्ट्र-विरोधी दृष्टिकोण से करें परहेज

इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि सांप्रदायिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाले चीजों पर रोक लग्न चाहिए. इसमें अश्लील, अपमानजनक, जानबूझकर, झूठी और विचारोत्तेजक बातें और आधा सच शामिल है. साथ ही हिंसा को प्रोत्साहित करने या भड़काने की बातें न हो. कानून और व्यवस्था के रखरखाव के खिलाफ कुछ भी शामिल है या जो राष्ट्र-विरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा देता हो उसे परहेज करना है.

यह भी पढ़ें-

22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा पर 4 घंटे राम नगरी में रहेंगे