Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: आज भगवान राम का 114 कलश के जल से होगा स्नान, रामलला के मंडप की होगी पूजा

Ram Mandir: आज भगवान राम का 114 कलश के जल से होगा स्नान, रामलला के मंडप की होगी पूजा

अयोध्या/नई दिल्ली। प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अब बस एक दिन का समय बचा है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान जारी है। इसी कड़ी में रविवार को 114 कलशों के जल से भगवान श्री राम की प्रतिमा को स्नान कराया जाएगा। आज रामलला के मंडप की भी पूजा होगी। बता दें […]

Ram Mandir:भगवान राम की मूर्ति में दर्शाया गया दसों अवतार, आखिर क्यों बनाई गई काले पत्थर से प्रतिमा ?
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2024 08:07:07 IST

अयोध्या/नई दिल्ली। प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में अब बस एक दिन का समय बचा है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान जारी है। इसी कड़ी में रविवार को 114 कलशों के जल से भगवान श्री राम की प्रतिमा को स्नान कराया जाएगा। आज रामलला के मंडप की भी पूजा होगी। बता दें कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा कि कल रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नान, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, महान्यास आदिन्यास, तत्लन्यास, शान्तिक-पौष्टिक – अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन तथा आरती होगी।

अयोध्या के बॉर्डर सील

यूपी के अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठवां दिन है. इस बीच रात में 8 बजे अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया गया. अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाने के बाद एंट्री मिलेगी. बता दें कि कल यानी 21 जनवरी से ही वीवीआईपी मेहमानों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे. पहले उनके 21 जनवरी को आने की चर्चा थी. पीएम प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में चार घंटे रुकेंगे.

ऐसा होगा पीएम का पूरा कार्यक्रम

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12.20 से 1 बजे तक होगा. इस दौरान पीएम मोदी के सामने रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. फिर प्रधानमंत्री रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे और उनको शीशा दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का संबोधन होगा. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मालूम हो कि प्रशासनिक सूत्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की पुष्टि की. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी नहीं सामने आई है.