Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Car Tips: अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके, गाड़ी को बनाएं सुरक्षित

Car Tips: अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके, गाड़ी को बनाएं सुरक्षित

नई दिल्ली। देश में हर सालों बड़ी संख्या में कार चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। इससे कार मालिकों को तो नुकसान होता ही है, साथ ही इससे पुलिस की भी परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान (Car Tips) रखें तो आप अपनी कार को चोरी होने से बचा […]

Car Tips: Adopt these methods to protect your car from theft
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2024 19:10:42 IST

नई दिल्ली। देश में हर सालों बड़ी संख्या में कार चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। इससे कार मालिकों को तो नुकसान होता ही है, साथ ही इससे पुलिस की भी परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप कुछ बातों का ध्यान (Car Tips) रखें तो आप अपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

सेंट्रल लॉकिंग

वैसे तो आज के समय में हर कार में सेंट्रल लॉक दिया जाता है लेकिन अगर आपकी कार में सेंट्रल लॉक नहीं है तो टेंशन न लें। आप इसे अलग से भी लगवा सकते (Car Tips) हैं। ऐसे में एक रिमोर्ट के जरिए आप अपनी कार के सभी गेट और डिग्गी को एक ही बार में लॉक या अनलॉक कर सकेंगे। इस सिस्टम लगाते समय इसे बैटरी से जोड़ा जाता है, साथ ही कार में सायरन भी लगाया जाता है। ऐसे में अगर कोई आपकी कार को खोलने की कोशिश करता है तो इसका अलार्म बज जाता है और इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

स्टीयरिंग लॉक

आजकल कई कारों में स्टेयरिंग लॉक मिलता है लेकिन जिन कारों में ये उपलब्ध नहीं हो वो इसे अलग से भी लगवा सकते (Car Tips) हैं। में ये लॉक नहीं लगा होता उनमें आप बाहर से भी इसे लगवा सकते हैं। दरअसल, कार की चाबी निकालने के बाद स्टेयरिंग लॉक के जरिए आप स्टेयरिंग को लॉक कर सकते हैं। जिसके बाद वो घूमता नहीं है। इसे चाबी लगाकर ही अनलॉक किया जाता है। अगर आपकी कार में स्टेयरिंग लॉक लगा होता है तो स्टेयरिंग को किसी भी दिशा में घुमाया नहीं जा सकता है।

जीपीएस से मिल जाएगी सारी जानकारी

ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम को जीपीएस के नाम से जानते हैं। आप जीपीएस के जरिए अपनी कार को सुरक्षित(Car Tips) रख सकते हैं। इसे लगवाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।

गियर लॉक

गियर लॉक अपने नाम के मुताबिक ही काम भी करता है। गियर लॉक का काम, कार में गियर सिस्टम को लॉक करना होता है। कार बंद करते समय अगर आप गियर लॉक लगाते हैं, तो ऐसे में कार को एक गियर में डालकर लगाते हैं जिससे कार की सुरक्षा और भी बढ़ जाती है।

सुरक्षित पार्किंग

कार को सुरक्षित तरीके से पार्क करके चोरी होने से बचाया (Car Tips) जा सकता है। अगर कार को घर में ही पार्क किया जाए तो फिर चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। जबकि कार को सड़क पर पार्क करने पर अधिक सुरक्षा देने की जरुरत होती है।

ये भी पढ़ें- ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, जल्द होगी उपलब्ध