Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी से धक्का-मुक्की, कांग्रेस नेताओं पर भी हमला

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी से धक्का-मुक्की, कांग्रेस नेताओं पर भी हमला

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि भीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उसके नेताओं पर हमले किए और जय श्रीराम एवं मोदी-मोदी के नारे लगा रहे बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की। बीजेपी से हम […]

Bharat Jodo Nyay Yatra
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2024 11:37:30 IST

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. उन्होंने यह आरोप लगाया है कि भीजेपी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उसके नेताओं पर हमले किए और जय श्रीराम एवं मोदी-मोदी के नारे लगा रहे बीजेपी समर्थकों ने राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की।

बीजेपी से हम डरते नहीं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी जितने चाहे बैनर और पोस्टर फाड़ सकते हैं, इसकी परवाह हमें नहीं है. किसी से हम नहीं डरते. कांग्रेस ने हमलों के विरोध में आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है. नौगांव में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सामने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए तो कांग्रेस नेता ने फ्लाइंग किस उन्हें दी और उनसे मिलने के लिए बस से नीचे उतर आए, लेकिन धक्का-मुक्की के बीच उन्हें सुरक्षाकर्मी वापस ले गए।

हर किसी के लिए हमारी मुहब्बत की दुकान खुली है

वहीं एक वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि हमारी मुहब्बत की दुकान हर किसी के लिए खुली है. जुड़ेगा भारत तो जीतेगा हिंदुस्तान. बाद में एक जनसभा में राहुल ने कहा कि करीब 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता लाठी लेकर उनकी बस के सामने आ गए, जिसके बाद वह बस से बाहर आए तो वे भाग गए. उन्होंने मणिपुर की हिंसा पर दावा किया कि कांग्रेस का अगर पीएम होता तो चौथे दिन हिंसा पर नियंत्रण कर लिया गया होता।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन