Inkhabar

मंदिर के लिए कहां से क्या आया? चंपत राय ने किया खुलासा

अयोध्या। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है। इससे पहले देश भर से तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि रामलला के लिए पूरे विश्व से लोगों ने तरह तरह के उपहार भेजे हैं। वहीं इस बारे में बात करते हुए राम मंदिर ट्रस्ट […]

श्री रामलला
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2024 12:27:07 IST

अयोध्या। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है। इससे पहले देश भर से तमाम लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि रामलला के लिए पूरे विश्व से लोगों ने तरह तरह के उपहार भेजे हैं। वहीं इस बारे में बात करते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में कहां से क्या आया है।

मंदिर के लिए कहां से क्या आया?

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम मंदिर परिसर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बहुत उपहार आए हैं। मंदिर का पत्थर राजस्थान के भरतपुर जिले से आया है। सफेद रंग का मार्बल राजस्थान के मकराना का है। मंदिर के दरवाजों की लकड़ी महाराष्ट्र से आई है तथा उस पर सोना चढ़ाया गया है, वो मुंबई के एक डायमंड के व्यापारी की ओर से भेंट हुआ है। उन्होंने बताया भगवान की मूर्ति जिस पत्थर से बनी है, वो कर्नाटक का है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित यहां नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए में पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तथा वहां से हेलीपैड के लिए रवाना हुए और फिर अपने काफिले के साथ मंदिर परिसर पहुंचे। राम मंदिर समारोह के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का कुबेर टीला जाने का भी कार्यक्रम है।