Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें लेट

कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। पिछले कुछ सप्‍ताह से पर्वतीय राज्‍यों के साथ ही उत्‍तरी और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकतम औन न्‍यूनतम तापमान औसत से कम होने के कारण गलन से राहत नहीं मिल रही है। इसके अलावा घने कोहरे ने जीना मुहाल कर रखा है। कोहरे की वजह […]

Trains Canceled
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 10:46:32 IST

नई दिल्ली। पिछले कुछ सप्‍ताह से पर्वतीय राज्‍यों के साथ ही उत्‍तरी और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकतम औन न्‍यूनतम तापमान औसत से कम होने के कारण गलन से राहत नहीं मिल रही है। इसके अलावा घने कोहरे ने जीना मुहाल कर रखा है। कोहरे की वजह से रेल और सड़क के साथ ही हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। बता दें कि दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें देर से चल रही हैं।

कई ट्रेनें चल रहीं देरी से

कोहरे की वजह से ट्रेन की रफ्तार भी धीमी हो गई है। बता दें कि दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें लेट से चल रही हैं। वहीं इससे हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है।

Inkhabar

ठंड का प्रकोप जारी

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, राजस्‍थान और उत्‍तरी मध्‍य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को घना से बहुत घना कोरा छाया रहेगा। इन राज्यों के लोगों को आने वाले 5 दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है। मतलब ये कि इन राज्यों के लोगों को इस पूरे सप्‍ताह कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है।

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में मौसम काफी खराब रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्‍ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में घना से बहुत घना कोहरा छाएगा। इसको देखते हुए आईएमडी ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि ठंड और घने कोहरे ने पहले से ही लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।