Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हुआ गदगद, जानें क्या कहा?

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पाकिस्तान का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हुआ गदगद, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। अयोध्‍या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह आयोजित किया गया। पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था। देश हो या फिर विदेश, हर जगह केवल रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा की चर्चा हो रही थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने […]

Danish Kaneria
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 10:53:10 IST

नई दिल्ली। अयोध्‍या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा (Ram Lalla Pran Pratishtha) समारोह आयोजित किया गया। पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था। देश हो या फिर विदेश, हर जगह केवल रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा की चर्चा हो रही थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी अयोध्‍या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर बेहद उत्साहित दिखे थे।

क्या बोले दानिश?

बता दें कि कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें स्पिनर अपनी वाइफ के साथ मिलकर अयोध्‍या के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दानिश कनेरिया ने इस दौरान कहा है कि 500 साल के बाद अयोध्‍या में राम पधार रहे हैं। ये हमारे लिए ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत खुशी है। कनेरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके भी इसका जश्न मनाया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि सदियों की प्रतीक्षा खत्म हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए कई दिग्गज खिलाड़ी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन, समेत कई भारतीय खिलाड़ी अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान क्रिकेटर के अलावा शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, ‘स्प्रिंट क्वीन’ पीटी ऊषा तथा स्टार फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया समेत स्टार खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। निमंत्रण पत्र की सूची में 500 से अधिक खास मेहमान शामिल थे जिसमें राजनेता, अभिनेता, खिलाड़ी और उद्योगपति शामिल रहे।

Tags

Ram Mandir