पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे। उनको साथ मंत्री विजय चौधरी भी इस दौरान मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंचे थे।
बता दें कि बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तब और तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर बिहार में खेला होने की बात कही थी। मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” और भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप लोग खुद ही समझदार हैं…जीतन राम मंझी के इस पोस्ट के बाद अचानक ही बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
हालांकि, जदयू और राजद की तरफ से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से साफ इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार मजबूती से चल रही है तो वहीं, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वो निराधार हैं। सरकारी कामकाज को लेकर सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं।