Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Car Tips: समय पर बदलें गाड़ी के ये पार्ट्स नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Car Tips: समय पर बदलें गाड़ी के ये पार्ट्स नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

नई दिल्ली। जैसे हर चीज़ की एक उम्र होती है, वैसे ही गाड़ी के सभी पार्ट्स की भी एक निश्चित उम्र होती है। ऐसे में अगर इन्हें समय पर बदला न जाए तो कार में परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं। आइए गाड़ी के ऐसे ही उन चार पार्ट्स के बारे में(Car Tips) जानते हैं, […]

Car Tips: Change these parts of the vehicle on time otherwise it may cause big loss.
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2024 14:56:38 IST

नई दिल्ली। जैसे हर चीज़ की एक उम्र होती है, वैसे ही गाड़ी के सभी पार्ट्स की भी एक निश्चित उम्र होती है। ऐसे में अगर इन्हें समय पर बदला न जाए तो कार में परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं। आइए गाड़ी के ऐसे ही उन चार पार्ट्स के बारे में(Car Tips) जानते हैं, जिन्हें समय पर बदलना जरूरी है वरना इससे आगे बड़ा नुकसान हो सकता है।

कार का इंजन ऑयल

वैसे तो मार्केट में कई तरह के इंजन ऑयल उपलब्ध(Car Tips) हैं। जिनमें से कुछ इंजन ऑयल की उम्र 10 हजार किलोमीटर तक होती है। ऐसे में जब आपकी कार 8 से 10 हजार किलोमीटर के बीच चल जाए तो उसके इंजन ऑयल को बदल देना ही बेहतर है। ऐसा करके आप इंजन की लाइफ को बढ़ा सकते हैं साथ ही गैर जरूरी खर्च को भी रोक सकते हैं।

ऑयल फिल्टर

कार के इंजन ऑयल को फिल्टर करके इंजन तक पहुंचाने का काम ऑयल फिल्टर करता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि जब भी इंजन ऑयल को बदलें उसी वक्त ऑयल फिल्टर को भी बदल दें।

कार का एयर फिल्टर

कार चलाते समय इंजन तक साफ हवा पहुंचाने के लिए एयर फिल्टर का इस्तेमाल(Car Tips) किया जाता है। ये हवा के साथ-साथ, छोटे कणों को भी इंजन में जाने से रोकता है जिससे इंजन की लाइफ ज्यादा दिन तक चलती रहती है। लेकिन अगर एयर फिल्टर खराब हो जाए या पूरी तरह से चोक हो जाए तो इंजन तक कम साफ हवा ही पहुंच पाती है। इसकी वजह से इंजन को ज्यादा क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज भी कम होता है।

ब्रेक पैड

जानकारों का मानना है कि कार के ब्रेक पैड्स को 30 से 50 हजार किलोमीटर पर बदलवाना बेहतर रहता है। इन्हें हर सर्विस पर चेक भी करवाना चाहिए। अगर आपकी कार ट्रैफिक में ज्यादा चलती है तो मेकैनिक के कहने पर इन्हें जल्दी भी बदलवा सकते हैं।

हीरो मोटोकॉर्प तैयार है कल दो नई मोटरसाइकिल्स पेश करने के लिए, जानें क्या होगी खासियत