Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ममता बनर्जी के सिर में चोट लगी, कोहरे की वजह से कार का हुआ एक्सीडेंट

ममता बनर्जी के सिर में चोट लगी, कोहरे की वजह से कार का हुआ एक्सीडेंट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार हादसे में घायल हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि वे बर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कार से राजधानी कोलकाता लौट रही थीं. सीएम बनर्जी को हेलिकॉप्टर से कोलकाता लौटना था लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें कार से लौटना पड़ा. […]

(पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2024 16:22:13 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार हादसे में घायल हो गईं हैं. बताया जा रहा है कि वे बर्धमान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कार से राजधानी कोलकाता लौट रही थीं. सीएम बनर्जी को हेलिकॉप्टर से कोलकाता लौटना था लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें कार से लौटना पड़ा.

शीशे से टकराया सिर

मिली जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की कार तेज रफ्तार से आ रही थी. इस बीच रास्ते में एक ऊंची जगह आने से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया. इससे सीएम ममता बनर्जी का सिर शीशे से टकरा गया और उनके माथे पर भी हल्की चोट आई. वहीं, उनके साथ बैठे अन्य लोगों को भी हल्की चोट आई है. हालांकि ममता को लगी चोट कितनी ज्यादा गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.