Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा

Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का भी प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो-दो नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 से 28 जनवरी तक हिमालय से सटे इलाकों में हल्की बर्फबारी तथा बारिश की संभावना […]

India Weather Update
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2024 08:05:47 IST

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का भी प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो-दो नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25 से 28 जनवरी तक हिमालय से सटे इलाकों में हल्की बर्फबारी तथा बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में दो से तीन दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम?

हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, 28 तारीख की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है।

इन राज्यों में होगी बारिश

वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिणी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों और विदर्भ, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर 12 जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।