Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • डायरेक्टर मिलाप को सनी ने की बिकनी टी-शर्ट गिफ्ट

डायरेक्टर मिलाप को सनी ने की बिकनी टी-शर्ट गिफ्ट

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माने जाने वाली सनी लियोन ने शूटिंग के दौरान डायरेक्टर मिलाप झावेरी का जन्मदिन मनाते हुए गिफ्ट में उन्हें बिकनी टी-शर्ट दी है. मिलाप बताते हैं कि ‘सनी को फिल्म ‘मस्तीजादे’ में ढेरों मौकों पर बिकिनी पहननी पड़ी है, इसलिए उन्होंने बिकिनी बदला लिया है.’   मिलाप झावेरी के […]

sunny leone
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2015 12:34:21 IST
मुंबई. बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माने जाने वाली सनी लियोन ने शूटिंग के दौरान डायरेक्टर मिलाप झावेरी का जन्मदिन मनाते हुए गिफ्ट में उन्हें बिकनी टी-शर्ट दी है. मिलाप बताते हैं कि ‘सनी को फिल्म ‘मस्तीजादे’ में ढेरों मौकों पर बिकिनी पहननी पड़ी है, इसलिए उन्होंने बिकिनी बदला लिया है.’
 
मिलाप झावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मस्तीजादे’ एक एडल्ट कॉमेडी है. जिसमें उनके साथ तुषार कपूर, वीरदास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. ये पहला मौका है जब सनी मिलाप के साथ फिल्म में काम कर रही हैं.
 
फिल्म ‘मस्तीजादे’ अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में है. ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज होगी.

Tags