Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: बी प्राक के जागरण में मंच गिरने से एक महिला की मौत, जानें क्या बोले सिंगर?

Video: बी प्राक के जागरण में मंच गिरने से एक महिला की मौत, जानें क्या बोले सिंगर?

नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां जागरण के दौरान स्टेज ढह गया है। बता दें कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 17 लोग घायल हैं. घायलों को एम्स ट्रामा, मैक्स और सफदरजंगमें भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर गायक बी प्राक ने दुख […]

kalkaji stage collapsed
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2024 10:02:53 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां जागरण के दौरान स्टेज ढह गया है। बता दें कि इसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं 17 लोग घायल हैं. घायलों को एम्स ट्रामा, मैक्स और सफदरजंगमें भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर गायक बी प्राक ने दुख जताया है तथा सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है।

सिंगर ने जताया दुख

 

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

घायलों की पहचान

इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास खबर मिली थी। कालकाजी मंदिर में जागरण का मंच गिर गया है और उसके नीचे कई लोग दब गए हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई। हादसे में जो घायल हुए हैं उनकी पहचान शीला मित्तल (81), सुनीता (5), कमला देवी (60), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता (17), मनु देवी (32) के रूप में हुई। अन्य घायलों की पहचान की जा रही है।

क्या बोली पुलिस?

पुलिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर के महंत परिषर में माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किए गए थे। रात लगभग साढ़े 12 बजे वहां 1500-1600 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस जागरण में आयोजकों और वीआईपी परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा स्टेज बनाया गया था। इसका चबूतरा लकड़ी तथा लोहे के फ्रेम से बनाया गया था। इस मंच पर बैठे और खड़े लोगों का वजन ये झेल नहीं पाया और लगभग 12.30 बजे ये नीचे की ओर झुक गया, जिससे नीचे बैठे कुछ लोग घायल हो गए।