Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। वहीं चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम […]

Election commission
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2024 14:40:57 IST

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है। वहीं चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी तक है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। 27 फरवरी को चुनाव होंगे और उसी दिन शाम को 5 बजे काउंटिंग होगी। अप्रैल में कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

अप्रैल में खत्म हो रहा कार्यकाल

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 3 सदस्य रिटायर हो रहे हैं, जबकि बिहार में छह, गुजरात में चार, छत्तीसगढ़ में एक, हरियाणा में एक, हिमाचल प्रदेश में एक और यह सभी सदस्य दो अप्रैल 2024 को रिटायर होंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दस, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में तीन, कर्नाटक में चार, मध्य प्रदेश में पांच, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, राजस्थान में तीन और सउड़ीसा में तीन सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है।

कहां कितने सीटों पर चुनाव

आंध्र प्रदेश- 3
बिहार – 6
छत्तीसगढ़- 1
गुजरात- 4
हरियाणा- 1
हिमाचल प्रदेश- 1
कर्नाटक- 4
मध्यप्रदेश- 5
महाराष्ट्र- 6
तेलंगाना – 3
यूपी – 10
उत्तराखंड – 1
पश्चिम बंगाल- 5
ओडिशा- 3
राजस्थान – 3