Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Team India: भारतीय खिलाड़ियों के पास मिली शराब की बोतल, विराट कोहली हुए ट्रोल!

Team India: भारतीय खिलाड़ियों के पास मिली शराब की बोतल, विराट कोहली हुए ट्रोल!

नई दिल्ली। खेलों में अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी किसी न किसी विवाद में फंसते रहते हैं। कुछ ऐसा ही फिर से देखने को मिला है। दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के अंडर-23 खिलाड़ियों(Team India) पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की […]

Team India: Liquor bottle found with Indian players, Virat Kohli trolled!
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2024 17:10:22 IST

नई दिल्ली। खेलों में अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी किसी न किसी विवाद में फंसते रहते हैं। कुछ ऐसा ही फिर से देखने को मिला है। दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के अंडर-23 खिलाड़ियों(Team India) पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौराष्ट्र के कुछ खिलाड़ियों के पास से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। जिसके बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि दोषी पाए जाने वाले खिलाड़ियों पर बोर्ड की तरफ से गंभीर कार्रवाई की जा सकती है।

 

इस तरह युवा खिलाड़ियों (Team India)का शराब की बोतलों के साथ पकड़े वास्तव में एक गंभीर मामला है। वो भी गुजरात में शराब बेचना और खरीदना दोनों ही बैन है। इसके बावजूद खिलाड़ियों के पास से शराब की बोतलों का मिलना और भी गंभीर घटना है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले को लेकर फैंस, विराट कोहली को भी ट्रोल कर रहे हैं।

विराट कोहली हो रहे हैं ट्रोल

दरअसल, विराट कोहली के ट्रोल होने की वजह डीन एल्गर का खुलासा बताया जा रहा है। हाल ही में एल्गर ने खुलासा किया था कि विराट कोहली ने उनके साथ बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद फैंस काफी हैरान हुए थे। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि अपनी फिटनेस का ध्यान रखने वाले विराट कोहली शराब पीते हैं। लेकिन डीन एल्गर का ये दावा किस हद तक सही है ये कोई नहीं जानता। हालांकि, जब सौराष्ट्र के अंडर-23 खिलाड़ियों के पास से शराब की बोतलें
बरामद हुई तो लोगों ने विराट कोहली का नाम लेना शुरू कर दिया।

प्रवीण कुमार ने किया था खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि टीम इंडिया का हर खिलाड़ी(Team India) शराब पीता है। हालांकि, इस मामले में वो ही बदनाम हुए थे। यही नहीं, आईपीएल में भी शराब से जुड़े कई मामले सामने आए थे। वहीं अब डीन एल्गर के विराट कोहली को लेकर किए गए खुलासे के बाद खलबली मची हुई है।

ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम में होगा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट, जानें कैसा रहा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड