Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: राहुल गांधी का नीतीश पर तंज, जातिगत सर्वे के संबंध में किया बड़ा खुलासा

बिहार: राहुल गांधी का नीतीश पर तंज, जातिगत सर्वे के संबंध में किया बड़ा खुलासा

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए के साथ जुड़ गए हैं. वहीं नीतश के एनडीए में जुड़ने के बाद राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश को […]

Nitish Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 08:21:56 IST

पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से एनडीए के साथ जुड़ गए हैं. वहीं नीतश के एनडीए में जुड़ने के बाद राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम नीतीश को लेकर 30 जनवरी को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की हमें जरूरत नहीं है. इसके अलावा बिहार में हुए जातिगत सर्वे को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने इस सर्वे के लिए नीतीश कुमार को कहा था. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिहार के पूर्णिया पुहंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार में जातिगत जनगणना करने को मैंने कहा था. वह ऐसा करने के लिए नहीं चाहते थे लेकिन हमने दबाव में बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी. भाजपा नहीं चाहती है कि देश में जातिगत जनगणना हो।

मोदी सरकार पर साधा निशाना

इसके अलावा राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों की चिंताओं को मोदी सरकार दूर नहीं कर पाएं. उन्होंने अनुरोध करते हुए ये भी कहा है कि वोट देकर हमें मौका दें. हम दोबारा आपका विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे।