Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक्शन में राजस्थान के शिक्षा मंत्री: स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति अनिवार्य, सभी का ड्रेस कोड भी समान

एक्शन में राजस्थान के शिक्षा मंत्री: स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति अनिवार्य, सभी का ड्रेस कोड भी समान

जयपुर: राजस्थान के सभी स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति होना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्देश जारी किया है. इसके अलावा राज्य में हिजाब का मामला भी बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर में […]

Rajasthan news
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 10:32:30 IST

जयपुर: राजस्थान के सभी स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति होना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त कदम उठाते हुए यह निर्देश जारी किया है. इसके अलावा राज्य में हिजाब का मामला भी बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर में हुए विवाद के बाद भजनलाल सरकार अब स्कूलों में हिजाब पर एक्शन लेने की तैयारी में लग गई है. इसके लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग से दूसरे राज्यों में हिजाब बैन की स्थिति और प्रदेश में इसके प्रभावों को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के अनुसार स्कूलों में हिजाब बैन मामले में उच्च स्तर पर रिपोर्ट तैयार करके शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भेजी जाएगी. इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान भी सामने आया है. उन्होंने ड्रेस कोड स्कूलों में लागू करने की बात कही है. वहीं जिन स्कूलों में सरस्वती मां की मूर्ति नहीं होगा उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति अनिवार्य

राजस्थान में हिजाब को लेकर सरकार गंभीर रुख अख्तियार कर रही है. वह राजस्थान के सभी स्कूलों में जल्द ड्रेस कोड लागू करने जा रही है. इसकी तैयारी भी तेज कर दी गई है. खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने एक बयान भी दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान में ड्रेस कोड लागू होगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर के एक स्कूल का हवाला देते हुए कहा कि स्कूल में जो हालत बने उसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. धर्मांतरण नहीं होने देंगे. साथी ही उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।